BMW S 1000 R बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें खासियत

0
542

नई दिल्ली। BMW Motorrad अपनी नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R बाइक को भारत में लॉन्च करने के तैयार है। इसकी पुष्टी कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है।

यह बाइक S 1000 RR का नेकेड स्पोर्ट वर्जन है। S 1000 R में RR जैसा ही इंजन, फ्रेम और स्विग्राम मिलेगा। इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें नया बॉडी पैनल्स और फ्रंट में नया LED हेडलाइट के साथ DRL रनिंग मिलेगा।

नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R में पावर के लिए 999 सीसी का इन 4-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 3,000 आरपीएम पर कम से कम 80 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, 5,500 और 12,000 आरपीएम पर इसका इंजन 90 फीसदी तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन अब 5 किलोग्राम हल्का हो गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, यह बाइक महज 3.2 सेकंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।