Asus ZenFone Max M2 की पहली सेल आज, जानिए खूबियां

0
693

नई दिल्ली। आसुस का लेटेस्ट स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स 2 पहली बार बुधवार को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को इसी महीने ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन्स में ज़ेनफोन मैक्स एम2 ज्यादा किफायती है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, नॉच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं।

कीमत : ज़ेनफोन मैक्स एम2 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीतम 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा। हैंडसेट के लिए गुरुवार, 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी।

बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 750 रुपये छूट, नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स भी हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट का कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्रोग्राम भी सिर्फ 99 रुपये में दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स : आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में 6.26 इंच एचडी+(720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी व 4 जीबी है। फोन को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फटॉग्रफी के लिए ज़ेनफोन मैक्स एम2 में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफेम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम2 मे एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.41×76.28×7.7 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है।