मर्सिडीज-बेंज विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किमी.

0
623

नई दिल्ली। जर्मनी के लग्जरी कार ब्रैंड मर्सिडीज ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि जिन देशों में भी परिस्थिति अनुकूल होंगी, वहां 2030 तक मार्सिडीज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। 2025 से मर्सिडीज-बेंज जो भी नया मॉडल लॉन्च करेगी वह एक ईवी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने Vision EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स भी साझा की हैं।

खास बात है कि इस कार में शानदार चार्जिंग रेंज मिलने वाली है। कंपनी ने बताया कि मर्सिडीज-बेंज विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर रही है, जिसकी रेंज 1,000 किलोमीटर से ज्यादा है। मर्सिडीज की मानें तो इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को 2022 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि EQXX में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में मिलने वाली सबसे ज्यादा रेंज होगी।

अभी Tesla में मिलती है सबसे ज्यादा रेंज
वर्तमान समय में Tesla Model S Plaid सबसे तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिसमें 100kWh की लीथियम-आयन बैटरी मिलती है और यह कार सिंगल चार्ज में 647 किमी. चल जाती है। इसके अलावा Tesla Roadster सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिसमें 997 किमी. की रेंज मिलती है। मर्सिडीज-बेंज लीथियम-आयन सेल्स से ज्यादा एनर्जी निकालकर कार की रेंज को बढ़ाने पर काम कर रही है।

ऐसा करने से बैटरी पैक का साइज घट जाएगा, जिससे यह चार्ज भी जल्द होगी और गाड़ी के वजन में भी कमी आएगी। विज़न EQXX प्रोजेक्ट से मिलने वाले तकनीकी फायदों का इस्तेमाल कंपनी नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर में करेगी। कंपनी ने जो टीजर इमेज जारी की है उससे पता लगता है कि EQXX concept एक सेडान कार होगी। इस कार के जरिए मर्सिडीज सीधी टक्कर टेस्ला को देने जा रही है।