Tecno Camon 17 स्मार्टफोन 48MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च

0
513

नई दिल्ली। Tecno Camon 17 सीरीज के स्मार्टफोन की जल्द भारत में लॉन्चिंग होगी। हालांकि फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India की लिस्टिंग से Tecno Camon 17 स्मार्टफोन का खुलासा हुआ है। फोन 5000mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।

Tecno Camon 17 स्पेसिफिकेशन्स: Tecno Camon 17 स्मार्टफोन में 6.8 इंच की डॉट-इन डिस्प्ले दिया गया है। फोन 90Hz रिफ्रेश्ड रेट FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Helio G95 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Tecno Camon 17 सीरीज के स्मार्टफोन को 48MP सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। जबकि फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा, जो अल्ट्रा नाइट कैमरे के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

Tecno Camon 16 स्पेसिफिकेशन्स: Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.1 होगा। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G79 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और एक AI लेंस मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।