सेंसेक्स 395 अंक उछल कर 52,880 पर बंद, निफ्टी में 15,834 के स्तर पर

0
581

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 395 पॉइंट यानी 0.75% के उछाल के साथ 52,880 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी कारोबार बंद होने पर 112 पॉइंट (0.71%) की मजबूती के साथ 15,834 पर रहा। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में मजबूती आई जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में तेजी को सपोर्ट देने वाले शेयरों में SBI, टाटा स्टील, L&T, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, ONGC, कोल इंडिया और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज रहे। हालांकि, HCL टेक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब, टाइटन, HDFC लाइफ, BPCL, ब्रिटानिया और भारती एयरटेल में बिकवाली का दबाव बना।

आज दिग्गज शेयरों के अलावा छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.53% उछला, जबकि स्मॉल कैप में 79% की मजबूती आई। जहां तक सेक्टर इंडेक्स की बात है तो, सबसे ज्यादा 2.73% का उछाल निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में आया। लाल निशान में बंद होने वाला अकेला सेक्टर इंडेक्स निफ्टी IT रहा।

विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत दी थी। सेंसेक्स लगभग 200 पॉइंट की बढ़त के साथ 52,682 पॉइंट पर खुला था, निफ्टी में 71 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,793 पॉइंट पर कारोबार की शुरुआत हुई।

आज वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 0.19% की मामूली गिरावट आई। वोलैटिलिटी इंडेक्स में कमजोरी बताती है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना बढ़ सकता है। इंडिया VIX में निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।