नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत और अफवाह फैलाने वाले ट्वीट के प्रसार को रोकने के लिए, एक नए लेबल डिजाइन (Misleading Label) की टेस्टिंग कर रही है। Twitter एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को किसी भी टॉपिक पर अपने विचार रखने और शेयर करने की आजादी देता है| लेकिन, आजकल इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल गलत जानकारी फैलाने के लिए भी किया जाता है| जिस पर रोक पाने के लिए कंपनी नए Label पर काम कर रही है|
कंपनी ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल के जरिए अपने नए लेबल की जानकारी शेयर की है| इसी के साथ कंपनी ने पिछले साल नए लेबल और वार्निंग मैसेज पेश किए थे जो यूजर्स को एडिशनल कॉन्टैक्ट और अफवाह फैलाने वाले ट्वीट (Tweet) की जानकारी देता है।
लिमिटेड टेस्टिंग के साथ, नए डिज़ाइन किए गए लेबल कलर-कोडेड बैकग्राउंड के साथ दिखाई देंगे, जिससे वे और ज्यादा फोकस में दिखाई देंगे। इस कदम से ट्विटर यूजर्स को Visual Cues के जरिए जानकारी को जल्दी से फ़िल्टर करने के लिए सुविधा मिलेगी|
Twitter ने मार्च में ऐसे ट्वीट (Tweets) को लेबल करने की घोषणा की, जिनमें कोविड वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination) के बारे में अफवाह फैलाने वाली जानकारी हो सकती है और बार-बार पोस्ट करने वाले यूजर्स को कंपनी ने परमेंटली सस्पेंड भी कर दिया था|
इस साल मार्च में प्लेटफॉर्म ने कोविड -19 के बारे में भ्रामक Tweets के खिलाफ एक स्ट्राइक सिस्टम पेश किया और पांच या ज्यादा स्ट्राइक के परमेंटली अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा। जबकि एक स्ट्राइक से कोई अकाउंट-लेवल एक्शन नहीं होगा, दो स्ट्राइक से 12- घंटे के लिए अकाउंट लॉक हो जाएगा। 12 घंटे के एक और अकाउंट लॉक में तीन स्ट्राइक; 7-दिन के अकाउंट लॉक में चार स्ट्राइक। लेबल यूजर्स की सेट डिस्प्ले लैंग्वेज में दिखाई देते हैं और क्यूरेटेड कंटेंट और ऑफिशियल पब्लिक हेल्थ जानकारी या ट्विटर Rules से लिंक हो सकते हैं।