सेंसेक्स 53,000 से ऊपर खुला; निफ्टी 15,900 के पार, बैंकों के शेयरों में तेजी

0
510

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,126 पर खुला। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने भी आज मजबूत शुरुआत दी। वह पिछले बंद स्तर से 55 पॉइंट ऊपर 15,915 पर खुला। घरेलू बाजारों पर अमेरिकी बाजारों के मजबूत बंद रुझानों का असर रहा है। हालांकि, एशियाई बाजार आज कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 226 पॉइंट यानी 0.43% चढ़कर 52,925 पर रहा था। निफ्टी 72.55 पॉइंट (0.46%) चढ़कर 15,863 पर बंद हुआ था। निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी-खासी खरीदारी की थी। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 1.10% का उछाल आया था जबकि स्मॉल कैप में 0.54% की तेजी रही थी।