Vivo X60T Pro+ स्मार्टफोन 55W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
404

नई दिल्ली। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने फ्लैगशिप Vivo S60 Series का एक नया स्मार्टफोन Vivo X60T Pro+ लॉन्च किया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह Vivo X60 Pro+ से कुछ मामलों में कमजोर है। दरअसल, वीवो एक्स60 सीरीज स्मार्टफोन्स की बंपर डिमांड देखते हुए कंपनी ने OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन्स की तर्ज पर वीवो एक्स60टी प्रो प्लस लॉन्च किया है।

वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा, क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स हैं। Vivo X60T Pro+ के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में करीब 57,400 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12 GB RAM वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये है। जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। वीवो एक्स60 सीरीज में इस नई एंट्री से यह सीरीज और ज्यादा पावरफुल हो गई है और लोगों के सामने एक नया विकल्प भी आ गया है। हालांकि, यह फोन वीवो एक्स60 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स से बेहतर है या डाउनग्रेड, पढ़ें डीटेल।

Vivo X60T Pro+ और Vivo X60 Pro+ लुक के मामले में एक जैसा है और इसके फीचर्स भी कमोवेश एक जैसे हैं। लेकिन एक अंतर जो इन दोनों स्मार्टफोन्स में है, वो है इसका कैमरा। दरअसल, वीवो एक्स60टी प्रो प्लस के पोर्ट्रेट सेंसर को 12 मेगापिक्सल तक सीमित कर दिया गया है, जबकि वीवो एक्स60 प्रो प्लस में यह 32 मेगापिक्सल का है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जब आप वीवो एक्स60टी प्रो प्लस से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करेंगे तो आपको इस सीरीज के बाकी प्रीमियम स्मार्टफोन्स की अपेक्षा कुछ कमी दिखेगी। बाकी कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है, जो कि 5X ऑप्टिकल जूम के साथ है।

खूबियां देख लें: Vivo X60T Pro+ की बाकी खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.56 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। HDR10+ सपोर्ट वाले इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। Android 11 के Funtouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर लगा है। वीवो ने इस फोन को 8 जीबी और 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। वीवो एक्स60टी प्रो प्लस में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4200 mAh की बैटरी है, जो कि 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।