Vivo V21e 5G स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च

0
659

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ समय पहले Vivo Y73 (2021) को भारत में पेश किया था। अब कंपनी नया स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस में एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि Vivo V21e 5G के 4G मॉडल को मलेशिया में उतारा जा चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Vivo V21e 5G स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह हैंडसेट Realme 8 5G, Redmi Note 10 5G और POCO M3 Pro 5G को कड़ी टक्कर देगा।

Vivo V21e के अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo V21e स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Vivo V21e की कीमत: वीवो ने Vivo V21e के 5G मॉडल की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 29,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

आपको बता दें कि Vivo Y73 स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये है। Vivo Y73 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी पल्स डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में आक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड FuntouchOS 11.1 पर काम करता है। Vivo Y73 स्मार्टफोन के रियर पैनल में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है।

इसका अपर्चर साइज f/1.79 है। इसके अलावा दूसरा 2MP बोकेह कैमरा मिलेगा। साथ ही तीसरा 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। Vivo Y73 स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में सुपर नाइट मोड दिया गया है। फोन अल्ट्रा स्टेबल वीडियो मोड के साथ आता है।