सेंसेक्स की टॉप-10 में से टीसीएस समेत 5 कंपनियों का पूंजीकरण बढ़ा

0
523

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपये बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,227.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,479.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,200.35 करोड़ रुपये बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 7,560.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,327.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,850.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,56,041.95 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,968.39 करोड़ रुपये घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 8,249.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,20,091.77 करोड़ रुपये पर आ गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,927.52 करोड़ रुपये घटकर 4,40,035.66 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 3,614.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,83,356.69 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 2,924.02 करोड़ रुपये घटकर 3,55,927.86 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ में रहा।