कोटा / जयपुर । कोचिंग संस्थान रेजोनेंस के देशभर में 18 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ छापे मारे। आयकर विभाग की विजिलेंस विंग ने जयपुर, बेंगलुरू और कोटा में छापे मारे। आयकर विभाग की टीमों ने कोटा स्थित रेजोनेंस के डायरेक्टर आरके वर्मा के घर पर भी छापा मारा।
आयकर विभाग की टीमों ने रेजोनेंस के जयपुर में गोपालपुरा व वैशालीनगर स्थित कोचिंग सेंटर्स व ऑफिस पर छापे मारे। इसके अलावा कोटा में झालावाड़ रोड स्थित रेजोनेंस के ऑफिस सहित दो स्थानों पर छापा मारा। टीमों ने ने यहां से दस्तावेज की पड़ताल की। छापों के दौरान किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया गया न ही भीतर से बाहर जाने दिया गया।