राजस्थान में पेट्रोल 107 रुपये लीटर हुआ, डीजल का भी शतक

0
527

कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम शुक्रवार को फिर भड़क गए। भारत में पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल में 29 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल अब 107 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। डीजल के दाम भी शतक लगाने को है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 106.95 रुपये हो गया। डीजल 30 पैसे महंगा होकर 99.81 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।

कोटा में पेट्रोल 30 पैसे तेज होकर 102.01 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 95.26 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले 23 दिनों में राजस्थान में पेट्रोल 6.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। ज्ञातव्य है राजस्थान में वैट की दरें देश में सर्वाधिक होने से यहां के उपभोक्ताओं को पेट्रोल- डीजल महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। वर्तमान में पेट्रोल पर 38 और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट है।

कच्चे तेल में नरमी के संकेत
कच्चा तेल (Crude Oil) कल भी नरम रहा है। अमेरिका ने कल ही इराक में काम कर रही कुछ पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों का नाम प्रतिबंध की सूची से हटाया है। इसके बाद गुरुवार की शाम में कच्चा तेल नरम हुआ। वहां कल कारोबार के बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.21 डॉलर प्रति बैरल घट कर 72.31 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.21 डॉलर घट कर 70.08 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली95.8586.75
मुंबई101.0494.15
चेन्नई97.1991.42
कोलकाता95.8089.60
भोपाल104.0195.35
श्रीगंगानगर 106.95 99.81
कोटा 102.01 95.26