WhatsApp पर अब बदल जाएगा नोटिफिकेशन का रंग

0
353

नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है और समय आने पर प्लेटफॉर्म में बदलाव करता रहता है। जल्द ही व्हाट्सएप अपना रंग बदलने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में नया रंग आने वाला है। इसे हरे रंग की जगह डार्क ब्लू कलर दे दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं नए फीचर की ज्यादा डीटेल्स

इन चीजों का बदल जाएगा रंग
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया व्हाट्सएप बीटा अपडेट जारी किया है। अपडेट के जरिए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन में थोड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत, डार्क मोड में आने वाले व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट्स जैसे- Reply और Mark as Read, को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा। (उदाहरण के लिए तस्वीर देखें)। यह फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा।

इसके अलावा, नोटिफिकेशन में दिखने वाला व्हाट्सएप लोगो और बैज भी नए रंग में ही नजर आएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह आम यूजर्स के लिए कब तक जारी होगा, इस बारे में नहीं कहा जा सकता। बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर के रंग को भी बदला गया था।

Flash Call फीचर पर चल रहा काम
इसके अलावा कंपनी नए फ्लैश कॉल फीचर पर भी काम कर रही है। इसके तहत, व्हाट्सएप लॉगिन करते समय वेरिफिकेशन के लिए यूजर के फोन पर एक फ्लैश कॉल की जाएगी, जो तुरंत ही कट जाएगी। वर्तमान समय में 6-डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है। नए फीचर के जरिए यूजर्स एसएमएस वेरिफिकेशन प्रोसेस की तुलना में ज्यादा तेजी से लॉगिन कर पाएंगे।