नई दिल्ली। Samsung Galaxy S21 Plus और S21 Ultra पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को पहले से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह जानने के लिए आगे पढ़िए –
Samsung Galaxy S21 Plus को Amazon से खरीदने पर यूजर्स को 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर तब ही मिलेगा जब यूजर HDFC के कार्ड से पेमेंट करेंगे। इसके अलावा Samsung Galaxy S21 Ultra पर इसी पेमेंट मोड के तहत 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S21 Plus 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है। HDFC ऑफर के बाद फोन को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Samsung Galaxy S21 Ultra के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,05,999 रुपये है। HDFC ऑफर के बाद फोन को 95,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा Samsung Galaxy S21 Plus खरीदने पर ग्राहक या तो 15,990 रुपये वाला Galaxy Buds Pro को महज 990 रुपये में खरीद पाएंगे।वहीं, अगर यूजर चाहें तो 10,000 रुपये का Samsung का शॉपिंग वाउचर ले सकते हैं। साथ ही फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy S21 Plus 5G के फीचर्स
इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। साथ ही 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड पाई वर्जन 10.0 पर काम करता है। यह फोन 4800 एमएएच की बैटरी पर काम करता है।
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G के फीचर्स
इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 10 मेगापिक्सल और चौथा भी 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। साथ ही 12 जीबी की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड पाई वर्जन 10.0 पर काम करता है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी पर काम करता है।