वैट की दरें अधिक होने से राजस्थान में पेट्रोल 106 रुपये लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर

0
568

कोटा। वैट की दरें अधिक होने से राजस्थान में पेट्रोल 106 रुपये लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। पिछले 17 दिन में पट्रोल 4.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5.07 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 105.53 रुपये यानी करीब 106 रुपये लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर रिकॉर्ड 98.34 रुपये प्रति लीटर हो गए। कोटा में पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 100.59 यानी 101 रुपये और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 93.79 रुपये लीटर हो गया है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर पर चला गया और डीजल भी 85.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) लगातार दूसरे दिन बढ़ाए। बीते 15 मई के बाद यह पहला मौका है, जबकि लगातार दूसरे दिन दोनों ईंधनों में आग लगी है। डीजल की कीमत (Diesel Price) में जहां 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) भी हर लीटर पर 27 पैसे बढ़े हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली94.4985.38
मुंबई100.7292.69
चेन्नई95.9990.12
कोलकाता94.5088.23
भोपाल102.6193.89
श्रीगंगानगर 105.53 98.34
कोटा 100.59 93.79

पेट्रोल-डीजल की कीमत में टैक्स का गणित

पेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
बेस प्राइज35.6338.16
किराया0.360.33
केंद्र का टैक्स32.9031.80
डीलर कमीशन3.792.59
राज्य का वैट21.8112.50
कुल कीमत94.4985.38