डॉ. दीपक श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय पीयर रिव्युड जर्नल लाईब्रेरी स्कॉलर के बने एडीटर

0
512

कोटा। इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के नूतन अंतरराष्ट्रीय पीयर रिव्युड जर्नल लाईब्रेरी स्कॉलर का एडीटर बनाया गया है। इसके साथ ही पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के बाई-एनुअल पीयर रिव्युड जर्नल एलआईएस टुडे का रिव्यु कम एडीटोरियल बोर्ड का मेम्बर भी बनाया गया है।

डॉ. श्रीवास्तव एकमात्र पब्लिक लाईब्रेरीयन हैं, जिन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है। गौरतलब है कि डॉ. श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय पीयर रिव्युड जर्नल ऑफ इंफोरमेशन एण्ड मेनेजमेंट की सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। ज्ञातव्य है कि वे राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष भी हैं।