टॉप-10 में से रिलायंस समेत 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ बढ़ा

0
457

मुंबई। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में रही तेजी के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रजिस्टर्ड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है। BSE की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,39,566.52 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही है।

रिलायंस का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपए के पार
BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 59,590.77 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,28,049.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस का मार्केट कैप 23,562.96 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 11,63,018.74 करोड़ रुपए हो गया है। आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 21,395.27 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,98,604.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 18,697.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,76,663.23 करोड़ रुपए हो गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 8435 करोड़ रुपए बढ़ा
डाटा के मुताबिक, बीते पांच कारोबारी दिवस में कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में 8,435.06 करोड़ रुपए का उछाल रहा है। अब बैंक का मार्केट कैप 3,56,849.67 करोड़ रुपए हो गया है। लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी का मार्केट कैप 4,555.41 करोड़ रुपए चढ़कर 4,58,418.62 करोड़ रुपए हो गया है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,721.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 8,28,341.24 करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक के मार्केट कैप में 608.28 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही है। अब बैंक का मार्केट कैप 4,45,171.34 करोड़ रुपए रहा है।

इन कंपनियों का मार्केट कैप घटा
बीते सप्ताह हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई है। HUL का मार्केट कैप 8,904.94 करोड़ रुपए की कमी के साथ 5,45,762.50 पर पहुंच गया है। वहीं बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 1,282.63 करोड़ रुपए घटकर 3,38,589.27 रह गया है। बीते सप्ताह 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक BSE सेंसेक्स 882.40 पॉइंट या 1.74% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है।

मार्केट कैप में रिलायंस फिर टॉप पर
BSE में मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का नंबर आता है। BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 221 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।