लॉकडाउन में ऊंट गाड़े पर गश्त को निकले थानेदार, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

0
435

बीकानेर। लॉकडाउन में पुलिस जीप और अन्य वाहनों में गश्त करती अक्सर नजर आती है लेकिन थानेदार ऊंट पर गश्त करता बीकानेर में ही नजर आये हैं। वो भी किसी गांव में नहीं बल्कि बीकानेर की सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों पर। दरअसल, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने कुछ ऐसे ही फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो वायरल हो गए।

ग्रामीण अंचल से आने वाले थानेदार माचरा जब केईएम रोड पर गश्त कर रहे थे तो एक ऊंटगाड़ा वहां पहुंचा। माचरा ऊंट चालक से बात करते करते गाड़े पर ही चढ़ गए। उन्होंने रास पकड़ी और ऊंट को आगे चलने का इशारा कर दिया। एक सधे हुए ऊंट चालक की तरह माचरा थोड़ी दूर नहीं बल्कि करीब दो-तीन किलोमीटर तक ऊंट पर ही गश्त करने निकल गए।

इस दौरान गाड़ा मालिक भी साथ रहा। जब माचरा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो बोले, मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए। गांव में रहते हुए रोज ही ऊंट गाड़े पर और कई बार खाली ऊंट पर सवारी करते रहे हैं। ऐसे में खाली रोड और गाड़ा दिख गया तो मालिक की अनुमति से गश्ती वाहन छोड़कर ऊंट गाड़े पर ही चक्कर काट लिया।

केईएम रोड पर ऊंट गाड़ा चलाना इस लॉकडाउन में ही संभव था। आम दिनों में इस मार्ग पर ऊंट गाडा तो दूर साइकिल चलाना भी मुश्किल होता है। फिलहाल, थानेदार माचरा के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फाेटो में माचरा और गाड़ा मालिक ने मास्क पहन रखा है।