नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 लोग कोरोना टेस्ट के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
395

अजमेर। अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नर्सिंग स्टूडेंट सहित 3 लोगों को कोरोना टेस्ट के नाम पर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से रिश्वत की राशि भी जब्त की गई है।

एसीबी में डीएसपी अनूप सिंह ने बताया कि तोपदड़ा पटेल नगर निवासी तरुण अग्रवाल ने एसीबी को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सावन राठौड़ ने खुद को जेएलएन अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी बताया। साथ ही उसने कोरोना का घर आकर टेस्ट करने के लिए प्रति व्यक्ति 1 हजार रुपए मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया ,तो तीन सदस्यों के ढाई हजार लेने पर बात बनी।

इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। साथ ही आरोपी सावन राठौड़ को तरुण अग्रवाल के घर बुलाया गया। सावन राठौड़ के साथ पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का संविदाकर्मी पुलिस लाइन निवासी राजकुमार भी आया। दोनों ने टेस्ट के बाद जैसे ही रिश्वत ली। एसीबी ने इशारा पाकर दोनों को दबोच लिया। इसी क्रम में गुलबबाड़ी डिस्पेंसरी के कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन डामोर को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों पिछले कितने समय से टेस्ट के नाम पर रिश्वत लेते थे। इसकी जांच की जा रही है