लॉकडाउन में घर से निकले तो उदयपुर पुलिस ने मुर्गा बनाकर निकाली परेड

0
358

उदयपुर। राजस्थान में भयावह होते कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए सख्त लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। उदयपुर में कुछ लापरवाह युवकों को पुलिस ने मुर्गा बना कर परेड करवाई।

शहर के बड़ी तालाब की पाल पर लॉकडाउन के बावजूद 6 युवक मौज-मस्ती के लिए पहुंचे थे। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और लापरवाह युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब लापरवाह युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सिर्फ सैर सपाटे के लिए तालाब की पाल पर आए थे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने लापरवाही युवकों को मुर्गा बना तालाब की पाल पर ही परेड करवा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लापरवाही युवकों की मुर्गा परेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मुर्गा परेड के बाद लापरवाह युवकों ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि घर में बैठे बोर हो रहे थे। इसकी वजह से दोस्तों के साथ मिल बड़ी तालाब पर घूमने आगए। लेकिन, भविष्य में अब इस तरह की गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बढ़ाई गई है। बावजूद अब भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर सैर सपाटे पर निकले रहे हैं। जो खुद संक्रमित होने के साथ दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे में मजबूरन पुलिस प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ रही है।