45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए कोविड-19 वैक्सीन केम्प आज

0
684

कोटा। मीडिया हाउस राजस्थान एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक विशाल कोविड-19 वैक्सिंग कैंम्प का आयोजन शनिवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक भीतरिया कुंड उद्यान परिसर शिवपुरा कोटा पर आयोजित किया जायेगा ।

मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज चेनल के प्रभारी रवि सांवरिया ने बताया इस कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि कमांडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी आईपीएस जय यादव होंगे।

अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशेाक माहेश्वरी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज (कोविल्डशील) वैक्सीन लगाई जाएगी उन्होने सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगो से अपील की है कि वह इस कैंप में आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।