मुंबई। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रूख के साथ घरेलू निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 84 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुला और एक समय 31,551.85 अंक तक चला गया। इसका कारण निवेशकों का जीडीपी आंकड़े को लेकर सतर्क रुख अपनाना था। जून तिमाही का जीडीपी आंकड़ा आज जारी होना है।
हालांकि अगस्त के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की अवधि की समाप्ति पर निपटान के लिये की गयी लिवाली से सूचकांक को कारोबार के अंतिम घंटे में सुधार में मदद मिली।
अंत में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 84.03 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,730.49 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 31,757.18 अंक तक चला गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 258.07 अंक मजबूत हुआ था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.55 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़त के साथ 9,920.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9923.10 और 9,856.95 अंक के बीच रहा।
जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों, बिजली, तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी।
सेंसेक्स के शेयरों में विप्रो में सर्वाधिक 2.54 प्रतिशत की तेजी आयी। उसके बाद बजाज आटो का स्थान रहा जो 2.24 प्रतिशत मजबूत हुआ।