नई दिल्ली। सरकार के कोविड-19 वैक्सीनों के इमरजेंसी अप्रूवल की प्रक्रिया तेज किए जाने से शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स 661 अंक यानी 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 48,544 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 48,627 अंक का उच्चतम और 47,775 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ। निफ्टी भी 194 अंक यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 14,505 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 तेजी के साथ बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 7.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 6.43 फीसदी और मारुति सुजुकी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आई। दूसरी ओर टीसीएस, डीआरएल और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। निफ्टी आईटी और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। मुनाफावसूली के कारण निफ्टी आईटी में 3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी, निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 3 से 4 फीसदी तक तेजी आई।
पिछले सत्र में 47,883 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 108 अंकों की बढ़त के साथ 47,991 अंकों के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 14,310 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज 54 अंकों की बढ़त के साथ 14,364 अंकों के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1708 अंक लुढ़ककर 47,883 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 524 अंक टूटकर 14,310 पर ठहरा।