दूसरी वेव बेहद खतरनाक, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें: गहलोत

0
310

जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए कि शनिवार को प्रदेश में कोविड के अभी तक के सर्वाधिक 4401 मामले सामने आए हैं। गहलोत ने कहा कि कोविड की इस गंभीरता को लोग अभी भी नहीं समझ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना ही इस बीमारी से बचा सकता है। कोरोना की इस नई लहर में सामने आया है कि कई बार संक्रमित व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आता है, जबकि असल में व्यक्ति कोविड पॉजिटिव होता है। इसलिए यदि खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखें एवं आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आए तो डॉक्टर की सलाह लेकर डी-डाइमर टेस्ट एवं सीटी स्कैन भी करवाएं।

दूसरी वेव बेहद खतरनाक
गहलोत ने कहा कि एक्सपर्ट्स की राय में कोविड की दूसरी वेव पहली वेव से अधिक खतरनाक है। सितंबर-अक्टूबर 2020 में जब पहली वेव का संक्रमण सर्वाधिक (पीक पर) था तब जितने संक्रमित मामले और मृत्यु प्रतिदिन हुईं थी उससे अधिक प्रतिदिन पॉजिटिव मामले और मृत्यु अप्रेल के पहले 10 दिनों में हो चुके हैं।