नई दिल्ली। Gionee ने पिछले कुछ समय में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी की प्लानिंग एक बार फिर बाजार में खुद को स्थापित करने की है। हाल ही में जियोनी ने Gionee P15 Pro हैंडसेट पेश किया था। अब कंपनी ने चीन में Gionee M3 से पर्दा उठाया है।
Gionee M3: कीमत व उपलब्धता: जियोनी एम3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 959 चीनी युआन (करीब रुपये) है। कंपनी ने टॉप-ऐंड 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,059 चीनी युआन (करीब रुपये) में उपलब्ध कराया है। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 13 अप्रैल से शुरू होगी। जियोनी का यह हैंडसेट ब्राइट ब्लैक, डार्क ग्रीन, सिल्वर डायमंड और स्काई ब्लू कलर में आता है।
Gionee M3: स्पेसिफिकेशन्स
जियोनी एम3 में 6.53 इंच एचडी+ स्क्रीन है। वाटरड्रॉप डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600×720 पिक्सल, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। जबकि स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प दिया गया है। वहीं स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी व 256 जीबी ऑप्शन मिलते हैं।
कैमरे की बात करें तो जियोनी एम3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो वाटरड्रॉप नॉच में स्थित है।
जियोनी एम3 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।