रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 25000 बोरी की रही। एनसीडेक्स पर मई एवं जून माह में तेजी का सर्किट लगने से धनिया 100 से 150 रुपये उछला। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में समान भावों के साथ कुछ हल्की कमजोरी पर खुले थे, जो बाद में 100 से 150 रु की तेजी पर नजर आए। लेवाली शुरू में कमजोर रहकर बाद में अच्छी दमदार दिखाई दी।
सुधार लगभग सभी क्वालिटी के मालों में दिखाई दिया। Ncdex में धनिया कमोडिटी तेजी पर ट्रेड करती दिखाई दी। जिससे भी बाजार में बड़ी हुई आवकों के बाद भी भावों में अच्छी तेजी नजर आई । ऑल-ऑवर बाजार लगभग सभी क्वालिटी के मालों में 100 से 150 रु की तेजी के साथ मजबूती पर बने हुए रहे।
एनसीडेक्स पर अप्रैल माह का धनिया वायदा 184 रुपये तेज होकर 7,196 रुपये, मई वायदा 214 रुपये बढ़कर 7,266 रुपये प्रति क्विंटल और जून वायदा 290 रुपये तेज होकर 7,336 रुपये प्रति क्विंटल रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सूत्रों के अनुसार मई में तीन प्रतिशत और जून में चार प्रतिशत तेजी का सर्किट लगा। मंडी में जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –
बादामी धनिया-6200/6500 चालू ईगल-6400/6800 बेस्ट ईगल धनिया-6900 /7150 स्कूटर धनिया-7300/7700 ग्रीन रंगदार-8000/14900 रुपये प्रति क्विंटल। मेथी-5200/5400 कलौजी-16500/17300 लहसुन-4800/6200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन-6100/6325 सरसो-5800/ 6000 तारामीरा-4800/5100 अलसी-6300/6400 रुपये प्रति क्विंटल। चना-4900/5025 उड़द बेस्ट-5000/6800 मसूर-5400/5600 रुपये प्रति क्विंटल। गेहू-1700/1900 ज्वार-4700/4900ईसबगोल-9000/9700 रुपये प्रति क्विंटल।