नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली के नया बाजार में मंगलवार को अधिकांश दालों अरहर, चना, उड़द, मसूर और काबुली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दालों में थोक साथ ही खुदरा में मांग अच्छी देखी गई जबकि उत्पादक मंडियों में चना, काबूली चना और मसूर की दैनिक आवक अपेक्षाकृत कमजोर रही।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 100-125 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,500 से 7,525 रुपये और 8,175 से 8,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, चेन्नई और मुंबई के बाजारों में तेजी संकेतों और उड़द दाल में ग्राहकी सुधरने से भाव में तेजी आई।
कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 100-150 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,150 रुपये और 6,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। आयातित मसूर का स्टॉक लगातार कम हो रहा है, जबकि पड़ते नहीं लगने के कारण आगे आयातित मसूर नहीं आयेगी, इसलिए मिलर्स और बड़े खरीददारों की मांग देसी मसूर में बढ़ेगी।
दिल्ली चना की कीमतों में 150 रुपये की तेजी आकर राजस्थान चना के भाव 5,425 से 5,450 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,400 से 5,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
लेमन अरहर नई और पुरानी की कीमतों में 150-150 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,900 और 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। काबूली चना महाराष्ट्र और इंदौर में 300 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हो गया।