कोरोना का विस्फोट: राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा 280 पॉजिटिव कोटा में

0
389

कोटा। राजस्थान में आज 2429 कोरोना संक्रमित मिले। कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोटा में 280 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में रविवार को 1729 केस सामने आए थे। यानी रविवार की तुलना में भी सोमवार को 700 केस ज्यादा आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सोमवार को सर्वाधिक 528 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

वहीं, जोधपुर में 320, उदयपुर में 198, डूंगरपुर में 124, चितौड़गढ़ में 113, अलवर में 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में कोरोना से 12 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2841 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए 14 हजार 768 हो गई है।