Vivo X60 और X60 Pro 5G हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
378

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo X60 और Vivo X60 Pro 5G को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं इसमें Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

Vivo X60: इस फोन में 6.56 इंच की फुल HD+ E3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 19.8:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में होल पंच कटआउट के अंदर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो X60 में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है।

Vivo X60 Pro: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो X60 Pro में 6.56 इंच की फुल HD+ E3 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 19.8:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें पहला f/1.48 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। रियर कैमरा Gimbal Stabilisation 2.0 से लैस है। इस स्मार्टफोन में होल पंच कटआउट के अंदर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो X60 Pro में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Vivo X60 सिर्फ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है और इस वेरिएंट की कीमत RM 2699 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 47,400 रुपये है। Vivo X60 Pro भी सिर्फ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है और इस वेरिएंट की कीमत RM 3299 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 58,000 रुपये है।

मिली जानकारी के अनुसार, Vivo X60 मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत 39,990 रुपये होगी। वहीं इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी आएगा, जिसकी कीमत 43,990 रुपये होगी। वहीं Vivo X60 की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये होगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी भारतीय बाजार में X60 Pro+ 5G भी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 69,990 रुपये हो सकती है।