नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी पोको ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एक्स3 प्रो और Poco F3 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो पोको एक्स3 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ स्नैपड्रैगन 860 4जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पोको एफ3 स्मार्टफोन की अहम खूबियों की बात करें तो इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतें और स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: ये Poco Smartphone एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ E4 एमलोडे डिस्प्ले है, इसका टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, एचडीआर10+, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 3.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 870 (SD 870) प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी: 4,520 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐसा कहा गया है कि फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 52 मिनट का समय लगता है।
कनेक्टिविटी: सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5G, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, डु्अल स्पीकर्स, गेम टर्बो 4.0, डॉल्बी एटमॉस और हेडफोन जैक शामिल है।
Poco X3 Pro specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: ये Poco Mobile फोन Android 11 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, ब्राइटनेस 450 निट्स तक, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 (SD 860) प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर (मैक्रो व डेप्थ) दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में डुअल वीडियो, नाइट मोड सेल्फी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 5,160 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऐसा कहा गया है कि यह फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत तक 59 मिनट में चार्ज कर देती है।
कनेक्टिविटी: इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, आईआर ब्लास्टर, एनएफसी और हेडफोन जैक शामिल है। फोन हीट ना करे इसके लिए कंपनी ने लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 1.0 प्लस का इस्तेमाल किया है।
Poco X3 Pro Price
पोको एक्स3 प्रो स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 21,400 रुपये) तय की गई है। वहीं, फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत EUR 299 (लगभग 25,700 रुपये) है। बता दें कि फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, फैंटम ब्लैक, फ्रॉस्ट ब्लू और मेटल ब्रॉन्ज।
कंपनी ने फोन के अर्ली बर्ड प्राइस कीमत EUR 199 (लगभग 17,100 रुपये) तय की है, यह बेस मॉडल की कीमत तो वहीं 8 जीबी मॉडल की कीमत EUR 249 (लगभग 21,400 रुपये) तय की है। अर्ली बर्ड ऑफर 24 मार्च से 1 अप्रैल तक आधिकारिक पोको वेबसाइट समेत अन्य ऑनलाइन साइट्स पर मिलेगा। बता दें कि Poco भारत में 30 मार्च को अपने एक इवेंट का आयोजन करने वाली है और इस इवेंट के दौरान Poco X3 Pro के लॉन्च होने की उम्मीद है।
Poco F3 Price
पोको एफ3 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 30,100 रुपये) तय की गई है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 34,400 रुपये) है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे हैं, नाइट ब्लैक, डीप ओसियन ब्लू, आर्किटक व्हाइट।
इस फोन की अर्ली बर्ड प्राइस कीमत EUR 299 (लगभग 25,700 रुपये) है यह फोन के बेस मॉडल की कीमत है। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 30,100 रुपये) है। इस कीमत में फोन 27 मार्च से 6 अप्रैल तक पोको वेबसाइट समेत अन्य ऑनलाइन साइट्स पर मिलेगा। Poco दोनों ही फोन पर पहले छह महीने के लिए एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है।