सुनील शेट्टी के बेटे अहान की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

0
519

मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं तो कईयों की शूटिंग जारी है। वहीं इन सबके बीच हाल ही में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें अहान और तारा सुतारिया की जोड़ी शानदार लग रही है। वहीं अहान की पहली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार जरा इमोशनल होते दिखाई दिए। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए पुराने दिनों को याद किया है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म ‘तड़प’ का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अहान, तारा एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। दोनों इस पोस्टर में दोनों की जोड़ी रोमांस करती नजर आ रही है। वहीं फिल्म का पहला लुक देखकर मालूम होता है कि ये रोमांस और एक्शन से भरी एक इंटेंस फिल्म होने वाली है। हालांकि, इस फिल्म में अहान का पहला लुक फैंस को खूब इंप्रेस कर रहा है। यहां देखें इस फिल्म का पोस्टर-

वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘अहान तुम्हारे लिए बड़ा दिन है… मुझे अभी भी याद है जब मैंने तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ को पोस्टर देखा था और आज मैं तुम्हारा पोस्टर शेयर कर रहा हूं… बहुत खुशी और गर्व मसहसूस कर रहा हूं साजिद नाडियावाला की फिल्म तड़का पोस्टर शेयर करते हुए स्टारिंग अहान शेट्टी और तारा सुतारिया, ये फिल्म सिनेमाघरों में 24 सितंबर को रिलीज हो रही है’।