सैमसंग का सस्ता फोन Galaxy E02 जल्द होगा लॉन्च, जानिए खूबियां

0
529

नई दिल्ली। अब सैमसंग जल्द ही बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक सस्ता मोबाइल Samsung Galaxy E02 लॉन्च करने वाली है, जिसका सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। Samsung Galaxy E series के इस नए फोन की संभावित खूबियों के साथ ही और कई जानकारियां सामने आ गई हैं। आइए, देखते हैं सैमसंग के इस नए मोबाइल में क्या कुछ खास है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है?

सैमसंग इंडिया वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर सैमसंग के इस नए मोबाइल को SM-E025F/DS मॉडल नंबर से देखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसे Samsung Galaxy E02 नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन को काफी पहले Wi-Fi Alliance और BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इसमें Wi-Fi 2.4GHz सपोर्ट मिलेगा और यह Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा।

संभावित खूबियां:सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं बाकी खूबियों की बात करें इसमें क्वॉड रियर कैमरा के साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। Samsung Galaxy E02 को 10 हजार रुपये से नीचे के रेंज में उतारा जा सकता है। आने वाले समय में इस फोन की बाकी खूबियों के साथ ही लॉन्च डेट की घोषणा भी हो सकती है। आपको बता दूं कि भारत में जल्द ही Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 जैसे स्मार्टफोन भी लॉन्च होने वाले हैं।