नई दिल्ली/कोटा। गोल्डमैन सैक्श (Goldman Sachs) ने अगले कुछ महीने में क्रूड का भाव 70 डॉलर तक पहुचने की भविष्यवाणी की है। इसका असर बाजार पर पड़ा और सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। घरेलू बाजार में दो दिनों की शांति के बाद आज फिर आग लगी। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 101.52 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड पहुंच गया है। डीजल भी 38 पैसे महंगा होकर 93.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हनुमानगढ़ में पेट्रोल 37 पैसे तेज होकर 100.93 रुपये और डीजल 38 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 93 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।
कोटा में पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़कर 96.99 रुपये और डीजल 37 पैसे उछल कर 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के बाजार में देखें तो मंगलवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं।
13 दिनों में 03.63 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.34 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 24 दिनों मे ही पेट्रोल 7.12 रुपये महंगा हो चुका है।
डीजल 13 दिनों में 3.84 रुपये महंगा हुआ
पेट्रोल के साथ साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। आज यह 35 पैसे महंगा हुआ था। बीते दो दिन की शांति को छोड़ दें तो इस महीने 13 दिनों में इसकी कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 24 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.60 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 90.93 | 81.32 |
मुंबई | 97.34 | 88.44 |
चैन्नई | 92.90 | 86.31 |
कोलकाता | 91.12 | 84.20 |
भोपाल | 98.96 | 89.60 |
कोटा | 96.99 | 89.36 |
श्रीगंगानगर | 101.52 | 93.55 |
हनुमानगढ़ | 100.93 | 93.00 |