कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकॉउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा फरवरी 2021 को कॉरपोरेट माह घोषित करने के क्रम में इंस्टीट्यूट कोटा चैप्टर की ओर से रविवार को को सीएमए भवन बसंत विहार कोटा में एक सेमिनार का किया गया।
कोटा चैप्टर प्रोफेशनल डवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने बताया कि मुख्य वक्ता सीएमए रामप्रसाद व्यास ने इंडिया में कॉरपोरेट लॉज़ एवं कम्पनीज एक्ट 2013 के बारे ने जानकारी दी। साथ ही कम्पनीज में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स एवं महिला डायरेक्टर्स की नियुक्ति, योग्यता एवं जिम्मेदारियों को समझाया।
कोटा चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए तपेश माथुर एवं सीएमए सेक्रेटरी अशोक जैथलिया ने सभी मेम्बर्स एवं पार्टिसिपेंट्स का आभार व्यक्त किया। सीएमए एसएन मित्तल ने संचालन किया। सेमिनार में चैप्टर ट्रेजरार सीएमए सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, मैनेजमेंट कमेटी मेम्बर सीएमए मुकुट सोंखिया, सीएमए तितिक्षा जैन, सीएमए मेम्बर्स, फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स ने भाग लिया।