नई दिल्ली। शेयर बाजार ने गुरुवार को भी अपने पिछले सेशन की बढ़त बरकरार रखी और सेंसेक्स, निफ्टी मामूली सुधार के साथ खुले। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 44.21 पॉइंट चढ़कर 31,612.22 पर जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 12.25 की तेजी से 9,864.75 अंक पर खुला।
गुरुवार को शुरुआती ट्रेडिंग में इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलऐंडटी, सन फार्मा, ल्युपिन और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में तेजी आई। लेकिन, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्री बैंक, एचयूएल, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर दबाव में दिखे।
निफ्टी मिडकैप के शेयरों ने 0.2 प्रतिशत तेजी दिखाई। भारत रोड नेटवर्क के आईपीओ 6-8 सितंबर के बीच आनेवाले हैं। इसके मद्देनजर SREI इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 3.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।
यूनाइटेड स्पिरिट्स, यूनाइटेड ब्रूअरीज, अलेंबिक फार्मा, मैकलिऑड रसेल, प्राज इंडस्ट्रीज और उगर सूगर वर्क्स के शेयर 6 प्रतिशत तक चढ़ गए। इधर, फोर्टिस हेल्थकेयर, डीएलएफ, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, स्पार्क, आंध्रा बैंक, कैस्ट्रॉल, जेपी इन्फ्राटेक और यूनियन बैंकों के शेयरों पर दबाव दिखा।