किराड़ समाज के 3 दर्जन फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना योद्धा सम्मानित

0
411

कोटा। श्री कल्याणराय जी किराड़ क्षत्रिय विकास समिति कोटा महानगर युवा इकाई का कोरोना योद्धा सम्मान समारोह श्रीनाथपुरम् स्थित छात्रावास पर आयोजित किया किया। कार्यक्रम में आॅर्थाे स्पाइन सर्जन डाॅ. गौरव मेहता, गरबाड़़ा अस्पताल गुजरात के अधीक्षक डाॅ. राधाकृष्ण मेहता, बैंककर्मी मनीषा मेहता अतिथि के तौर पर मौजूद थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आशीष मेहता ने की। वहीं, विशिष्ठ अतिथि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामविलास मेहता, युवा अध्यक्ष बनेराज मेहता तथा महिला इकाई की अध्यक्ष मेघा मेहता थे। इस दौरान समाज के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, कोविड काल में सेवाकार्य करने वाले 3 दर्जन कोराना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आशीष मेहता ने कहा कि कोविडकाल आफतकाल तो था, लेकिन यह शांतिकाल भी था। जिसमें व्यक्ति ने सारी भागादौड़ी, माथाफोड़ी और हाथाजोड़ी को छोड़कर केवल अपने परिवार के लिए समय निकाला। ऐसा बिना कोविडकाल शायद कभी संभव न हो पाता। डाॅ. राधाकृष्ण मेहता ने कहा कि कोविड का बुरा कालखण्ड अब लगभग बीत चुका है। लेकिन, सावधानियां अभी भी जरूरी हैं। डाॅ. गौरव मेहता ने कहा कि कोविड़काल में हमने कुछ अच्छी आदतें सीखीं हैं, जिन्हें आगे भी हमें जीवन का हिस्सा बनाकर चलना चाहिए। रामविलास मेहता ने कहा कि जो लोग समाजसेवा के लिए आगे आते हैं, उन पर हमें गर्व महसूस होता है।

इस दौरान समिति की ओर से भाजपा युवा मोर्चा में नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य कपिल मेहता का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर रामचरण मेहता, मथुरालाल मेहता, कपिल मेहता, रमेशचन्द मेहता ने भी संबोधित किया। संचालन युवा इकाई के महासचिव गजेन्द्र मेहता ने किया तथा महिला इकाई की महासचिव योगिता मेहता ने आभार जताया।

कार्यक्रम में डाॅ. राहुल मेहता, ग्यारसीलाल मेहता, पवन मेहता, रामहित मेहता, सूर्यप्रकाश मेहता, धनराज मेहता, गजेन्द्र कुमार, नरोत्तम मेहता, रामकल्याण मेहता, मनोज मेहता, अश्विनी, तेजेन्द्र मेहता, युवराज मेहता, जानकीलाल मेहता, नितेष मेहता, सोनू मेहता, मुकेश मेहता, रामदयाल, रामावतार, रामप्रसाद, चन्द्रप्रकाश, द्वारकालाल, हरिओम, बबलू, मुकेश, लोकेश, रघुवीर, संतोष मेहता, अशोक मेहता, मनीष मेहता, ओमप्रकाश, अरविंद, चरनजीत, पवन कुमार, सत्यप्रकाश, राधेश्याम, शिशुपाल, पुरूषोत्तम, लोकेश, प्रकाश, मेघराज, रामहेत, राजेन्द्र मेहता समेत कईं लोग उपस्थित रहे।