रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को नये व पुराने धनिया की मिलाकर 11000 बोरी की आवक रही। इसमें नया 9000 बोरी और पुराना 1500 बोरी शामिल है। आवक बढ़ने से नया गीला धनिया 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया, जबकि सूखा नया और पुराना 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका ।
बाजार शुरुआत में गीले मालों में 150 से 200 रुपये मंदे खुले थे, जो नीलामी के आखिर में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ बंद हुए। वही सूखे टाइप के मालो में भी 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल ढीले रहे। कमजोर लेवाली के चलते बाजार 200 रु तक मंदे रहे। कल बसंत पंचमी का मंडी में अवकाश रहेगा व नीलामी कार्य बंद रहेगा धानमंडी अब परसो बुधवार को ही खुलेगी। भाव इस प्रकार रहे-
धनिया चालू हल्का व पुराना 5050 से 5150 रुपये, बादामी 5200 से 5350 रुपये, ईगल 5450 से 5800 रुपये स्कूटर 6000 से 6250 रुपये। नया गीला नीचे में 4200 से 5000 रुपये, गीला 2.5 से 3 kg घट वाला 5200 से 5600 रुपये, ईगल सूखा माल 5700 से 6100 रुपये, स्कूटर 6200 से 6700 रुपये और रंगदार 6800 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।