5 कैमरे से लैस सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A32 लॉन्च

0
751

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A32 5G अब ऑफिशली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फोन को कंपनी सबसे पहले स्पेन के यूजर्स को ऑफर करने वाली है। स्पेन में इस फोन की कीमत 279 यूरो (करीब 24,600 रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी A32 की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद रियलमी, ओप्पो. वीवो और शाओमी के 5G स्मार्टफोन्स से होगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:फोन में टियर-ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V TFT डिस्प्ले दिया गया है। फोन दो वेरियंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A32 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के अलावा 4G LTE, VoLTE, VoWi-Fi, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।