नई दिल्ली। सोने का भाव पिछले साल अगस्त में 56200 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंचा था। पांच महीने के अंदर इसमें करीब 7000 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है। कमजोर डॉलर और संक्रमण के बढ़ते मामलों से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Rate of Gold) में तेजी आएगी। अगले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का स्पॉट प्राइस 1920 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है जबकि MCX पर यह 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक पहुंच सकता है। अभी इंटरनेशनल मार्केट में यह 1,862.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा है जबकि MCX पर शुक्रवार को यह 49190 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
इस हफ्ते सोने की कीमत (Rate of Gold) में 488 रुपये की तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले हफ्ते शुक्रवार को 48702 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस हफ्ते शुक्रवार को यह 258 रुपये की गिरावट का साथ 49190 रुपये के भाव पर बंद हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो इस सप्ताह सोना 646 रुपये प्रति 10 ग्राम मंहगा हुआ। पिछले शुक्रवार को सोना 48215 रुपये के भाव पर बंद हुआ था जबकि इस शुक्रवार को यह 48861 रुपये पर बंद हुआ। इस हफ्ते लगातार चार दिन सोने की कीमतों में तेजी आई लेकिन शुक्रवार को यह गिरावट के साथ बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमत में इस हफ्ते 1.5 फीसदी की उछाल आई। डॉलर की कमजोरी और यूएस यील्ड के स्थिर रहने से सोने की चमक बढ़ी।
डॉलर की कमजोरी से फायदा
सोने की तरह डॉलर को भी निवेश के लिहाज से सेफ हैवन माना जाता है। पिछले साल डॉलर की कीमत में 6 फीसदी की गिरावट आई थी और इस साल इसके और गिरने की संभावना है। डॉलर की कीमत में गिरावट और सोने की कीमत का आपस में संबंध है। अगर डॉलर और गिरता है तो आने वाले महीनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी। इसके उलट अगर डॉलर मजबूत होता है तो सोने में गिरावट आएगी। जनवरी में डॉलर 1.4 फीसदी मजबूत हुआ है जिससे जनवरी में सोने की कीमत 3 फीसदी गिर चुकी है।