कोटा संभाग के सभी सार्वजनिक पुस्तकालय 18 जनवरी से खुलेंगे

0
703

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 10 माह से चली आ रही पुस्तकालय सेवा लगी पाबंदी राज्य सरकार ने हटा ली है। 18 जनवरी से कोटा संभाग के सभी सार्वजनिक पुस्तकालय खुल जायेंगे।

किन्तु बाल पाठकों पर पाबंदी रहेगी। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वाचनालय में बैठक व्यवस्था का 50 फीसदी को ही प्रवेश दिया जायेगा। पाठकों को बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि कोटा पब्लिक लाईब्रेरी समेत कोटा संभाग के सार्वजनिक जिला पुस्तकालय बारां , झालावाड, बूंदी एवं रामगंजमण्डी भी आमजन के लिये 18 जनवरी से उचित प्रोटॉकाल का ध्यान रखकर सेवा देना प्रारम्भ करेंगे।