सरकार और किसानों के बीच आज फिर बैठक, क्या निकलेगा कोई हल ?

0
517

नई दिल्ली।नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है। किसान आंदोलन को आज 44वां दिन है, दोनों पक्षों के बीच 8 दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अबतक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। सरकार और किसानों के बीच आज फिर से बैठक होनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज कोई हल निकलता है या नहीं?

आज होने वाली बातचीत से पहले गुरुवार को हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमाओं से लगे अपने प्रदर्शन स्थल सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर और हरियाणा के रेवासन से ट्रैक्टर मार्च निकाला। आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने कहा कि 26 जनवरी को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले ट्रैक्टरों की परेड से पहले यह महज एक ‘ट्रेलर’ है, पूरी पिक्चर 26 जनवरी को दिखाएंगे।