एमपी के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा का निधन

0
488

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में अंतिम सांस ली। वोरा 93 वर्ष के थे।

वोरा ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। एमपी के मुख्यमंत्री के अलावा वे यूपी के राज्यपाल पद पर भी रहे।कांग्रेस पार्टी में वे नरसिम्हा राव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विश्वासपात्रों में शामिल थे। वे लंबे समय तक पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे।