पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 25 पैसे आज और महंगा हुआ

0
488

नई दिल्ली / कोटा। ओपेक देशों के जनवरी में ओपेक देशों ने जनवरी से उत्पादन में 5 लाख बैरल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इधर, घरेलू बाजार में आज लगातार चौथे दिन दोनों ईंधनों के दाम में तेजी आई है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज पेट्रोल के दाम में 27 पैसे तो डीजल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी की।

दिल्ली का भाव देखें तो शनिवार को पेट्रोल 83.13 रुपये पर तो डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इससे पहले बीते अगस्त में डीजल 73 रुपये से ऊपर चल रहा था। राजस्थान के कोटा में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 89.93 और डीजल भी 28 पैसे महंगा होकर 81.95 रुपये प्रति लीटर हो गया।

बीते 13 किस्तो में 2.07 रुपये महंगा हुआ है पेट्रोल
बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 2.07 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद बीते 10 सितंबर के बाद इसमें ठहर-ठहर कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी थी। इसके बाद 48 दिनों तक शांति रही थी। लेकिन, उसके बाद 13 किस्तों में ठहर ठहर कर बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में पेट्रोल प्रति लीटर 2.07 पैसे महंगा हो चुका है।

पिछले 13 किस्तों में डीजल 2.86 रुपये महंगा
दिल्ली में बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका था। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, पिछले 13 किस्तों में ठहर ठहर कर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 2.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में इससे पहले बीते अगस्त में डीजल 73 रुपये से ऊपर चल रहा था।

क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली83.1373.32
मुंबई89.7879.93
चेन्नई86.0078.69
कोलकाता84.6376.89