सेंसेक्स 322 अंक बढ़कर 31771 पर बंद

0
607

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और बंद भी हुआ। सेंसेक्स में जहां करीब 322 पॉइंट की बढ़त दर्ज हुई वहीं निफ्टी करीब 103 पॉइंट बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स करीब 31771 और निफ्टी 9897 पॉइंट पर रहा। मेटल, फॉर्मा, ऑटो और एफएमसीजी के अच्छे कारोबार की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दिन में क्रमशः 31806 और 9904 पॉइंट तक पहुंचे।

निफ्टी में टेक महिंद्रा, सिप्ला, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, सन फार्मा, आईटीसी, वेदांता, हिंदुस्तान लीवर, हिंडाल्को और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस ने अच्छा मुनाफा कमाया।

इन सबने 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की। हालांकि पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, यस बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, ल्यूपिन और लारसन ऐंड टूब्रो को झटका लगा।