नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी रियलमी तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। कुछ दिन पहले कंपनी ऐलान किया था कि वह स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने इसी प्रोसेसर से लैस ‘Race’ कोडनेम वाले स्मार्टफोन को टीज भी कर दिया है। इससे जुड़े कुछ लीक्स के सामने आने से स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में थोड़ी जानकारी जरूर मिल गई है।
12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल मेमरी
जीएसएम अरीना की एक रिपोर्ट के मुताबिक Realme Race स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट में शेयर की गई तस्वीर के आधार पर कहा जा सकता है फोन में ग्लॉसी बैक पैनल के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर मौजूद हैं।
कंपनी रियलमी रेस को अपनी पॉप्युलर ‘X’ सीरीज के तहत लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फोन की लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।