दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी की लौटी चमक, जानिए आज के भाव

0
508

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में मंगलवार को सोना 45 रुपये की तेजी (Gold price hike) के साथ 48273 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को इसका बंद भाव 48228 रुपये प्रति दस ग्राम था।

यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज ने दी है। हालांकि कमोडिटी मार्केट में गोल्ड डिलिवरी में इस समय 700 रुपये से ज्यादा की तेजी है। चांदी की कीमत में भी मंगलवार को तेजी दर्ज की गई है। आज यह 407 रुपये की तेजी के साथ 59380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पहले यह 58973 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

कोरोना वैक्सीन को लेकर जब-जब सकारात्मक खबरें आती हैं, सोना-चांदी की कीमत पर दबाव बढ़ जाता है। अमेरिकी ऑफिशियल ने कहा कि वह 64 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज शुरुआत में बांटेगी। इस खबर से सोने की कीमत पर दबाव बढ़ा। जो बाइडेन सत्ता संभालने में लग चुके हैं। ऐसे में स्टिमुलस पैकेज की संभावना बढ़ रही है, इससे भी सोने की कीमत में गिरावट आती है।

इंटरनैशनल मार्केट में सोने की चमक लौटी
इंटरनैशनल मार्केट में सोमवार को सोने का भाव 1780 डॉलर तक लुढ़क गया था। आज इसमें काफी तेजी आई है। इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शाम के 5.45 बजे फरवरी 2021 डिलिवरी वाला सोना इस समय 27 डॉलर की तेजी के साथ 1807.90 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। इस समय मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी 0.91 डॉलर की तेजी के साथ 23.50 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

सोना वायदा में 767 रुपये की तेजी
MCX पर भी गोल्ड डिलिवरी में तेजी देखी जा रही है। शाम के 5.50 बजे दिसंबर 2020 डिलिवरी वाला सोना 767 रुपये की तेजी के साथ 48559 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। फरवरी डिलिवरी वाला सोना 443 रुपये की तेजी के साथ 48361 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 398 रुपये की तेजी के साथ 48460 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी वायदा में भारी उछाल
MCX पर भी सिल्वर डिलिवरी में भी तेजी देखी जा रही है। शाम के 5.50 बजे दिसंबर 2020 डिलिवरी वाली चांदी 1528 रुपये की तेजी के साथ 60650 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी इस समय 1729 रुपये की तेजी के साथ 61951 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मई डिलिवरी वाली चांदी 1622 रुपये की तेजी के साथ 62687 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।