दामों में बढ़ोतरी: कोटा में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा

0
600

नई दिल्ली/कोटा। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है। आज डीजल की कीमत में 22 से 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत 17 से 19 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 71.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को डीजल की कीमत में 22 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी। कोटा में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 88.62 रुपये और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 80.34 रुपये प्रति लीटर हो गया।

सप्ताह भर में पेट्रोल 83 पैसा और डीजल 1.45 रुपये महंगा
20 नवंबर से अब तक 7 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था। इस महीने में ये 7वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इन 7 दिनों में पेट्रोल 83 पैसा और डीजल 1 रुपए 45 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली81.8971.86
मुंबई88.5878.38
चेन्नई84.9177.30
जयपुर89.1180.82

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट: ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।