कोटा में कोरोना का कहर, आज 240 नए पॉजिटिव मिले

0
435

कोटा। सर्दी की शुरुआत में ही शहर में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है, वहीं आमजन भी घोर लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े भयभीत करने वाले आ रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 240 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 203 मामले आए थे।

कोटा में रात का कर्फ्यू:चिकित्सक व प्रशासन निरंतर लोगों से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क जरूर पहने। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सोमवार से शाम 7 बजे से बंद करने के निर्देश जारी किये हैं।