नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय की मीडिया सलाहकार के फेसबुक पोस्ट पर एंटी हिंदू और मोदी कंटेंट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। फेसबुक पर Niharika Singh (Misha Thakur) के नाम से बने एक प्रोफाइल के बारे में कहा जा रहा है कि निहारिका सिंह आयुष मंत्रालय की मीडिया सलाहकार हैं।
निहारिका सिंह के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने फेसबुक वॉल पर हिंदुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में कई सारी बातें लिखी हैं। इस प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि हाल ही में उन्होंने दीपावली को लेकर लिखा है कि ‘दीवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे लेकर महिलाओं को यह तथ्य याद रखना चाहिए कि जब राम ने सीता से उनकी पवित्रता परखने के लिए अग्निपरीक्षा देने के लिए कहा था तब उन्हें तलाक दे देना चाहिए था।
यह ठीक नहीं है कि पवित्रता परखने के लिए कोई इंसान किसी महिला से कहे कि वो खुद को जला ले। लिंग और नैतिकता एक-दूसरे से जुड़े नहीं है और अगर ऐसा है तब दोनों को यह बात साबित करना चाहिए जो वो दूसरे से करने के लिए कहते हैं।’
इसी तरह इस फेसबुक प्रोफाइल पर 6 नवंबर की एक पोस्ट में पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है। अब ट्विटर पर कार्तिक श्रीनिवासन नाम के एक यूजर ने निहारिका सिंह की फेसबुक प्रोफाइल की फोटो को शेयर कर लिखा है कि ‘ यह आयुष मंत्रालय की मीडिया सलाहकार हैं। उनके टाइम लाइन पर एंटी हिंदू और एंटी मोदी पोस्ट की भरमार है। क्या मंत्रालय लोगों को हायर करने से पहले उनका ब्रैकग्राउंड या फिर उनके निजी सोशल मीडिया अकाउंट को चेक नहीं करता?’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अब शायद उन्हें हटा दिया जाएगा…बैकग्राउंड की जांच तो सिर्फ एक फॉमैलिटी है, कुछ बाबू या बाबू के परिवार वाले उन्हें जानते हैं यह काफी है…मोदी MiB, PiB, I&B, DD इत्यादि को खत्म कर सकते हैं बिना किसी ठोस योजना के कैसे इनका इस्तेमाल सही दिशा में किया जाए।’
संजीव चावला नाम के एक यूजर ने लिखा कि एंटी-मोदी पोस्ट कहां है? असरदार बनाने के लिए कुछ पकाया जा रहा है। इसपर जवाब देते हुए कार्तिक श्रीनिवासन ने लिखा कि ‘चेक करें, उन्होंने इसे लॉक कर दिया है, उन्हें हटाने की जरुरत हैं, मैं ट्विटर पर नया नहीं।’