Nissan Magnite भारत में 26 नवंबर को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

0
593

नई दिल्ली। Nissan Magnite भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। Nissan अपनी इस सबकॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में 26 नवंबर को लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने इसे पहले ही पेश कर दिया है, लेकिन इसकी कीमतों पर से 26 नवंबर को पर्दा हटेगा।

Nissan की आने वाली Magnite, रेनो-निसान के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। इसका लुक काफी एग्रेसिव है। इसमें बोल्ड स्टाइलिंग के साथ बड़े क्रोम बॉर्डर ग्रिल, स्लिक हेडलैंप्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स और एम्पल बंपर, व्हील आर्क और अंडरबॉडी क्लेडिंग दी गई है। ग्राहकों को इसमें डुअल-टोन रूफ ऑप्शन, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, सिल्वर रूफ रेल्स, रियर स्प्वाइलर के साथ एलईडी टेललाइट्स मिलेंगे। इससे पहले हाल ही में Nissan Magnite की कीमतें ऑनलाइन लीक हो गईं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये होगी।

  • 1.0 लीटर पेट्रोल XE- 5,50,000 रुपये
  • 1.0 लीटर पेट्रोल XL- 6,25,000 रुपये
  • 1.0 लीटर पेट्रोल XV- 6,75,000 रुपये
  • 1.0 लीटर पेट्रोल XV प्रीमियम- 7,65,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XL- 7,25,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV- 7,75,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV प्रीमियम- 8,65,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XL CVT- 8,15,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV CVT- 8,65,000 रुपये
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल XV प्रीमियम CVT- 9,55,000 रुपये
  • नोट: ये लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी वेरिएंट्स की कीमतें हैं। 

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा इसमें CVT का विकल्प भी मिलेगा। भारतीय बाजार में कंपनी अपनी नई Nissan Magnite को चार वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे। इसमें ग्राहकों को 20 अलग-अलग ग्रेड्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा। यहां ग्राहक इंजन, ट्रांसमिशन और ऑप्शनल फीचर के आधार पर अपनी पसंद की ट्रिम और मॉडल को चुन सकेंगे।

इसके बेस वेरिएंट XE में 16-इंच के व्हील्स, स्किड प्लेट्स, फंक्शनल रूफ रेल्स, 3.5-इंच एलसीडी कलस्टर, ऑल-पावर विंडो और डुअल-टोन इंटीरियर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। वहीं, मिड-स्पेसिफिकेशन XL ट्रिम में अगल से 6 स्पीकर्स, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो कंट्रोल, स्वचालित एसी और, इलेक्ट्रिकऔर फोल्डेबल ORVMs मिलेंगे।

Nissan Magnite के XV Upper वेरिएंट में अलग से 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) और फॉग लैंप, 8-इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), 7-इंच टीएफटी क्लस्टर, वॉयस रिकग्निशन, रियर-व्यू कैमरा और पुश-बटन स्टार्ट फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसके टॉप-एंड XV Premium वैरिएंट एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और स्पोर्टी इंटीरियर मिलेंगे।